
जनता दरबार,जमीनी विवादों के तीन मामले पड़े नोटिस जारी कर अगले शनिवार को होगी करवाई
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 04, 2023
- 221 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार जमीनी निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने किया। जनता दरबार में होलिका दहन एवं होली से प्रभावित देखा गया। जहां कि हर बार की अपेक्षा इस बार जनता दरबार में फरियादी की संख्या तीन रही। हालांकि इसके पूर्व के आवेदन तीन के बाद जनता दरबार में पड़े कुछ आवेदन को अगले शनिवार को नोटिस जारी किया गया। और अगले शनिवार को भुमि विवाद को खत्म किया जायेगा । अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व के आवेदन तीन है लेकिन आज भुमि विवाद के तीन मामले पड़े हैं । वहीं दूसरी ओर जनता दरबार में पड़े आवेदन मे तीन को निष्पादन किया तीन अगले शनिवार को आवेदन में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है। इस मामला को अगले शनिवार को निष्पादन किया जायेगा। इस अवसर अंचल विभाग के सभी पंचायत के कर्मचारि उपस्तीत रहे
रिपोर्टर