रिलायंस जिओ कंपनी का 5G एंटीना चोरी‌

भिवंडी।। भिवंडी कल्याण रोड एरोली गांव के ठाकरे बिल्डिंग पर लगा रिलायंस जिओ कंपनी के टावर से 5G एंटीना को आज्ञात चोर ने कल दोपहर के बाद चोरी कर लिया है। जिसकी लगभग कीमत 25,000 रूपये बताई जा रही है। कंपनी में काम करने वाले सुनील दशरथ गायकवाड (40) ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक राजनोली गांव स्थित लाईफ लाइन हॉस्पिटल के पीछे ठाकरे की बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग के छत पर रिलायंस जिओ कंपनी ने अपना 5जी टावर लगाया है। इस टावर में लगे एंटीना को अज्ञात व्यक्ति ने कल दोपहर के दरमियान चोरी कर लिया है जिसके कारण टावर का नेटवर्क बंद हो चुका था। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे तो इस टावर से एंटीना चोरी की जानकारी मिली। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।‌ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक जे.आर. शेर खाने कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट