
ट्यूशन में प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाने से दो विद्यार्थियों की पिटाई पुलिस थाना में अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2023
- 421 views
भिवंडी।। पिछले सप्ताह में एक मदरसा शिक्षक द्वारा दीनी शिक्षा लेने वाले छात्र की पिटाई करने की घटना भिवंडी शहर में घटित हुई थी। इस घटना में ट्रस्टी ने द्वारा शिकायत करने के बाद निजामपुर पुलिस थाना ने शिक्षक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस घटना के एक सप्ताह बाद पुनः एक बार फिर छात्रों की पिटाई की घटना शहर में घटित हुई है। अभिभावकों की शिकायत पर ट्यूशन की शिक्षा देने वाली शिक्षिका के खिलाफ निजामपुरा पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कासार अली परिसर के रहने वाले दो विद्यार्थी ऑल सेंट्स हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। गोकुल नगर में रहने वाली एन.ई.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षिका दीपा अग्रवाल के यहां ट्यूशन की पढ़ाई करते थे। शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे से 8 बजे के दौरान दोनों विद्यार्थी ट्यूशन क्लास में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गये हुए थे। ट्यूशन क्लास की शिक्षिका दीपा अग्रवाल ने दोनों विद्यार्थियों को प्रश्न हल करने के लिए दिया था। जिसका सही जवाब नहीं देने पर छात्र व छात्रा को हाथ की चपटी एवं लकड़ी के स्केल से जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं दीपा अग्रवाल ने आपने क्रुरूता का परिचय देते हुए दोनों छात्र छात्राओं को इतना पीटा कि उनके हाथ, पैर,पीठ पर लकड़ी स्केल के दाग पड़ गये। इस पिटाई के कारण छात्रा का हाथ फैक्चर हो गया है वही छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अभिभावकों ने शिक्षिका के खिलाफ निजामपुर पुलिस थाना शिकायत दर्ज करवाई है। निजामपुरा पुलिस ने शिक्षिका दीपा अग्रवाल के विरुद्ध भादंवि की धारा 323 सहित नाबालिग बच्चों का संरक्षण कायदा 2015 के कलम 75 नुसार मामला दर्ज कर लिया। इसके आगे की जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर