अति ज्वलनशील रसायन पदार्थ ढुलाई करने वाले ट्रक ड्राइवर व ट्रांसपोर्ट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी के ग्रामीण परिसर स्थित गोदामों में भारी मात्रा में रसायन व अति ज्वलनशील पदार्थ बिना सुरक्षा उपाय किये ही इकट्ठा करके रखा जाता है, जिसके कारण ऐसे गोदामों में आऐ दिन भयंकर आग लगने की घटनाएं घटित होती रही है। ड्रमों में केमिकल्स व रसायन भरा होने के कारण, विस्फोट होने से आग विकराल रूप धारण करती रही है। वही विस्फोट की आवाज़ तीन से चार किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ती है। ऐसे ही एक केमिकल ट्रांसपोर्ट व एक ट्रक ड्राइवर के ऊपर नारपोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 200 लीटर क्षमता वाले 26 प्लास्टिक ड्रमों में केमिकल भरा हुआ,लगभग 5460 रूपये कीमत के रसायन केमिकल जब्त कर लिया है। वही पर पुलिस हवलदार जयराम कोडू सातपुते की शिकायत पर ट्रक डाॅइवर व केमिकल्स टेंडिग करने वाले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर प्रसाद रामनरेश पांडे (50) अपने ट्रक में ठाणे स्थित पायोनार टाॅवर केमिकल ट्रेडिंग के मालिक शरद हरी पवार ( 51) का बिना किसी सुरक्षा उपाय के ही रसायन युक्त केमिकल पूर्णा गांव स्थित इताडकर कंपाउंड में बने गोदाम में रखने के लिए लाया था। जिसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस ने उक्त केमिकल को जब्त कर ट्रक ड्राइवर व ट्रेडिंग कंपनी मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट