श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ने राजा बलि व वामन अवतार का प्रसंग सुनाया

तलेन ।। नगर की जैन धर्मशाला में चल रही संगीतमय भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को कथावाचक पंडित संतोष शर्मा ने राजा बलि व वामन अवतार  का प्रसंग सुनाया। कथा वाचक श्री शर्मा ने कहा कि राजा बलि के अभियान  को तोड़ने  लिए भगवान ने वामन अवतार लिया  । भगवान वामन ने राजा बलि की  परीक्षा ली और तीन पैरों में सारा संसार नापकर असली रूप का दर्शन दिया  साथ ही कथा में रामचरित्र वर्णन, कृष्ण जन्म उत्सव भी मनाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रवणकर्ता मौजूद रहें।

आपको बता दें की  नगर के सोनी डावर परिवार के द्वारा 8 मार्च से प्रारंभ हुई 7 दिवसीय संगीतमय श्री मद भागवत कथा व पितृ मोक्ष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा   जिसमें रोजना दोपहर 1 से 4  बजे तक  गांधी चौक   जैन धर्मशाला तलेन  में भागवत कथा सुनायी जा रही है  इस कथा का समापन 14 मार्च 2023 को प्रसादी वितरण के साथ  होगा वही आयोजक प्रकाश नारायण सोनी अनिल कुमार सोनी, चंद्र शेखर सोनी प्रमोद सोनी चाचौड़ा ,कमलेश सोनी मुकेश सोनी ,महेश सोनी नरसिंहगढ़ ने ज्यादा से ज्यादा धर्मप्रेमी भागवत कथा में पधार कर धर्म लाभ लेकर  हमे अनुग्रहित करे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट