तलेन पुलिस को वाहन चोर पकडने मे मिली सफलता 01 मोटर सायकल रॉयल इनफिल्ड की जप्त
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 19, 2023
- 1249 views
तलेन ।। जिला राजगढ़ में पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) द्वारा चोरी गये वाहन व चोरो को पकडने का अभियान चलाया जा रहा।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सुश्री जोईस दास अनुभाग सारंगपुर के मार्गदर्शन में तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा मोटर साईकिल चोर के विरुद्ध कार्रवाई की गई। दिनांक 18.03.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पचोर तरफ से चोरी की काले रंग की एक बुलट मोटर सायकल क्रमांक MP09VP0399 लेकर आ रहा है । सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया, जैसे ही पुलिस टीम पचोर रोड पेट्रोल पम्प पर पहुंची तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का आदमी काले रंग की बुलट मोटर सायकल से आता दिखा । जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा व मोटर सायकल के कागजात की मांग की गई तो नही होना बताया टीम द्वारा सक्ति से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनवर शाह मुसलमान निवासी मूंडला बारोल, थाना कुरावर का होना बताया । मौके पर मोटर सायकल को चैक करने पर मोटर सायकल क्रमांक MP09VP0399 जिसका इंजन नम्बर U3K5C1JLB75454 व चैसिस नम्बर ME3U3K5C1JLB4234 होना पाया उक्त मोटर सायकल चोरी की होने का संदेह होने पर मोटर साइकिल के बारे मे जानकारी पूछने पर गुमराह करते हुए जवाब दिया, उक्त मोटर सायकल के बारे मे पूर्णतः चोरी की संम्पत्ति होने का अदेंशा होने पर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर संदेही अनवर ने उक्त मोटर सायकल इन्दौर से चोरी करना बताया जो कीमती करीबन 1.5 लाख रुपये की होना पाई गई । जिसका कृत्य धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि का पाया जाने से उक्त मोटर सायकल को समक्ष पंचान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । जप्त शुदा मोटर सायकल को लेकर थाना आये इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा - 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि का तैयार किया गया । जप्तशुदा मोटर सायकल के मालिक की VDP पोर्टल से जानकारी लेने पर थाना एम.जी. रोड जिला इंदौर अर्बन मे अपराध क्रमांक 135/23 धारा – 379 भादवि का पंजीबद्ध है । उक्त आरोपी का थाना कुरावर मे अप. क्र. 113/17 धारा – 25 आर्म्स एक्ट का स्थाई वारंट होने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती, प्रआर. 89 जवसिंह, आर.119 राहुल कारपेंटर, आर.991 गोविन्द, आर.885 अनिल, आर.828 खेमसिंह, आर. 720 भानू, सैनिक 259 संजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्टर