रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

अंबरनाथ - प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद नरेश गायकवाड़ सामाजिक संस्था अंबरनाथ,सर्योदय हॉस्पिटल, समर्पण ब्लड बैंक घाटकोपर व सत्यसाई प्लेटिनम हॉस्पिटल उल्हासनगर के सयुंक्त से शहीद नरेश गायकवाड़ के 16 वा स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में"भव्य रक्त दान शिबिर का आयोजन सुबह दस से शाम तक शहर पश्चिम स्थित शहीद नरेश गायकवाड़ मैरेज हॉल चिंचपाड़ा में रखा गया था।इस शिबिर में 175 लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हुए रक्त दान किया।रक्त दान के अलावा इस शिबिर ईसीजी ब्लड प्रेशर ,मधुमेह, किडनी स्टोन,आदि का भी जांच किया गया।ऐसी जानकारी नगरपालिका के पूर्व नगरसेवक  कबीर नरेश गायकवाड़ ने दिया।शिबिर का आयोजन श्रीमती सुधा नरेश गायकवाड़,कबीर गायकवाड़,सत्यजीत गायकवाड़, ने किया था।इस शिबिर में अन्न दान व भोजन का भी व्यवस्था किया गया था।उक्त शिबिर में रिपलबिकन पार्टी ऑफ(आठवले गट)अंबरनाथ शहराध्यक्ष अजय जाधव भारिप बहुजन महासंघ के प्रमुख धनंजय सुर्वे,नासिर कुंजाली,सुमेध भवार,शहाबुद्दीन शेख सहित  सैकड़ो आदि मान्यवर उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट