खोणीगांव में छिपा हत्यारा गिरफ्तार कारिवली गांव में लड़कियों से छेड़छाड़ व नाबालिग युवक की हत्या कर फरार हुआ था हत्यारा

भिवंडी।। लड़कियों को अश्लील इशारे करने वाले को मना करने पर नाबालिग भाई की हत्या कर फरार हुआ हत्यारे आरोपी को भोईवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को भिवंडी शहर के पास कारीवली गांव में अपने घर के बाहर खड़ी दो लड़कियों को‌ इसी परिसर में रहने वाले दयानंद गंगाराम पामुला (56) ने अश्लील इशारे कर रहा था। इन लड़कियों के भाई सिद्धार्थ शिवशंकर मौर्या व उनकी माॅ जब आरोपी पामुला से लड़कियों को अश्लील हरकतें करने का कारण पूछा तो आरोपी दयानंद गंगाराम पामुला ने सिद्धार्थ शिवशंकर मौर्या उसकी माॅ से मारा और सिद्धार्थ शिवशंकर मौर्या पर चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था। इस हत्या के बाद आरोपी दयानंद गंगाराम पामुला अपने घर में किसी प्रकार की अपनी पहचान नही छोड़ी थी।भोईरवाडा पुलिस ने दयानंद गंगाराम पामुला के विरूद्ध भादंवि की धारा 302,307,354(अ) सहित पोक्सो कायदा कलम 8,12 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले व सहायक पुलिस आयुक्त सुनील वाडके के मार्गदर्शन में भोईवाड़ा थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंकुश बांगर के नेतृत्व में चार टीमें तैयार कर इस हत्याकांड के आरोपी की तलाश कर रही थी। वही पर फरार आरोपी के रिश्तेदारों से उसके मूल गांव के पता निकाल कर तेलंगाना, करीमनगर जिले के सिरसीला गाँव में उसे पकड़ने के लिए एक टीम रवाना हुई थी। वहां पता चला कि आरोपी हत्या करने के बाद गांव आया था और यहां के पॉवर लूम कारखाने में बीम भरने का काम भी किया‌। किन्तु कुछ दिनों पहले वह पुनः भिवंडी के खोणीगांव में काम करने के लिए गया हुआ है। तदुपरांत सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी. दराडे, पुलिस हवलदार सुके, सोनगिरे, पुलिस नाईक सावंत, कवडे पुलिस सिपाही पालवी, आलापुरे आदि पुलिस बल की टीम ने जाल बिछाकर खोनीगांव के एक पॉवर फैक्ट्री में काम कर रहे आरोपी दयानंद पामुला को पकड़ा लिया। आरोपी ने भिवंडी आने पर अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने सिर के बाल कटवा दिया था और सामान्य पोशाक धारण कर लिया था लेकिन पुलिस टीम ने अंत में उसे गिरफ्तार करने में सफल रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट