नकली खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज 10 लाख रुपये की नकली खाद्य पदार्थ बरामद

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के गोदाम क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छोटी -छोटी कंपनियां चलाई जाती है। शासन व प्रशासन द्वारा इन कंपनियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। इसी का फायदा उठाकर कुछ कंपनियां नकली समान बनाकर बाज़ार में बेचती रही है। एक ऐसे ही कंपनी द्वारा ब्रांडेड खाद्य पदार्थ कंपनी का ट्रेडमार्क चोरी कर नकली खाद्य पदार्थ बना रही कंपनी पर कापी राईट कायदा नुसार नारपोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख रूपये का नकली खाद्य पदार्थ बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वल गांव के प्रेरणा कंपलेक्स के गोदाम क्रमांक 10,11 में मुंबई पायधुनी निवासी शाहीद सैय्यद अली ने इटली में स्वचालित खाद्य पदार्थ कंपनी के Ferrero SPA, Piazzale, P. Ferrero1,12051 Alba (Cuneo) कंपनी के nutella FERRERO HAZELTUT SPREAD WITH COCOA खाद्य पदार्थ का डुप्लीकेट  ट्रेडमार्क बनाकर नकली उत्पाद को एक अधिकृत कंपनी का बताकर बिक्री कर रहा था। यही नहीं पैकेजिंग में इटली कंपनी का लोबों लगाकर पैकेजिंग कर उपभोक्ताओं को प्रलोभन देकर विभिन्न बाजारों में नकली खाद्य पदार्थ उत्पाद वितरित किया करता था। यह जानते हुए भी कि नकली खाद्य पदार्थ उत्पाद उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाऐगा। नारपोली पुलिस ने nutella FERRERO HAZELTUT SPREAD WITH COCOA  के 200 कार्टून जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये है। इस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि नई दिल्ली निवासी अश्विन माधव निजसुरे की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने नकली खाद्य पदार्थ निर्माता शहीद सैयद अली के खिलाफ कॉपीराइट कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट