डिलीवरी ब्वॉय ने कंपनी के हड़पे 35 लाख रूपये मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में गोदाम क्षेत्र होने के कारण यहां पर अनेक कंपनियां अपनी गोदामें खोल रखी है। इन्हीं गोदामों से मुंबई व आसपास शहरों में माल की डिलीवरी की जाती है। एक ऐसी कंपनी के डिलीवरी ब्याॅय द्वारा माल डिलीवरी में मिले रूपये को कंपनी के बैंक खाता में जमा ना करते हुए हड़प करने की घटना दापोड़ा गांव के सिद्धेश्वर कंपाउंड में घटित हुई है। पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ भादंवि की धारा 381के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पुणे के रहने वाले महेन्द्र महादेव जाधव ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके कंपनी में डिलीवरी व्याॅव के‌ रूप में काम करने वाले सुमनलाल सत्यनारायण ठाकुर (46) ने 30 अगस्त 2019 से 31 दिसम्बर 2022 तक दरमियान ग्राहकों के सामान डिलीवरी में आऐ रूपये व कंपनी में खर्चा के लिए भेजा गया रूपये 35,16,667.03 को कंपनी के बैंक खाते में जमा ना करते हुए हड़प लिया है। हालांकि नारपोली पुलिस ने डिलीवरी व्याॅय के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के.आर. पाटिल कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट