एटीएम कार्ड बदल कर सवा दो लाख की ठगी

भिवंडी।। भिवंडी के अंजूर फाटा ए.एस.बी.आय  बैंक की एटीएम से एटीएम कार्ड बदल कर तीन युवाओ ने एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 2 लाख 20 हजार रूपये की निकासी का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़िता ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।  पुलिस के मुताबिक चर्नीपाडा रहनाल गांव के रहने वाले रघुनाथ सखाराम वाघ पैसा निकालने के लिए अंजूर फाटा स्थित एस.बी.आय. बैक के एटीएम पर आऐ हुए थे। इस दरमियान तीन अंजान लोग ने उन्हें विश्वास में लेकर हाथ की चलाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके एटीएम कार्ड व पिन कोड की जानकारी इकठ्ठा कर उनके बैंक खाते से 2 लाख 20 हजार रूपये निकाल लिया है। पुलिस ने अज्ञात तीन व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के.आर.पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट