
तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2023
- 284 views
भिवंडी।।शहर के निजामपुरा पुलिस ने एक तड़ीपार आरोपी को कोटर गेट के सामने, न्यू इस्लामपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर पुलिस सिपाही सतीश सोनवणे की शिकायत पर तड़ीपार गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम कलम 142 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पालिका मराठी स्कूल क्रमांक 09, कोटर गेट के पास रहने वाले राशिद फैयाज खान उर्फ राशिद ढोल (44) भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार भोईरवाडा पुलिस ने 6 फरवरी 2023 को ठाणे, रायगढ़, नवीं मुंबई,मुंबई एवं पालघर जिले से 01 वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया था। किन्तु वह बिना पुलिस की अनुमति लिये न्यु इस्लामपुरा भिवंडी में आया था। जिसकी जानकारी मिलने पर निजामपुरा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्टर