
पालिका के इंजिनियर व आर्किटेक्ट की वर्कशॉप संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 28, 2023
- 253 views
भिवंडी।।शासन के शहरी विकास विभाग ने परिपत्र जारी कर समस्त विकास एवं बिल्डिंग निर्माण परमिशन प्रस्तावों को एकीकृत विकास नियंत्रण एवं प्रोन्नति विनियमों के अनुसार स्वीकृत किया है तथा Mahalt द्वारा विकसित बीपीएमएस कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से ऐसे प्रस्तावों को ऑनलाइन स्वीकार करने के निर्देश दिये है। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका ने भी ऐसे प्रस्तावों एक जनवरी 2022 से Mahalt द्वारा विकसित बीपीएमएस कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत एवं स्वीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शासन के शहरी विकास विभाग ने 17 अगस्त 2022 को जारी पत्रानुसार बीपीएमएस कंप्यूटर सिस्टम में निहित त्रुटियों के कारण, क्रेडाई-महाराष्ट्र एवं नारेडको के साथ एक सरकारी स्तर की बैठक में सॉफ्टटेक कंपनी द्वारा विकसितऑ टोडीसीआर कंप्यूटर सिस्टम में बीपीएमएस कंप्यूटर सिस्टम को लागू करने के लिए निर्देश दिए है,उक्त निर्देश के अनुसार भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका ने बीपीएमएस कंप्यूटर सिस्टम के साथ ऑटोडीसीआर कंप्यूटर सिस्टम लागू किया है। चूंकि ऑटोडीसीआर कंप्यूटर सिस्टम को नए सिरे से शामिल किया गया है, इसलिए पालिका के तकनीकी कर्मचारियों को इसे संभालने के लिए 13 फरवरी 2023 को वर्कशॉप शिविर का आयोजन किया गया। चूंकि उक्त कम्प्यूटर सिस्टम का प्रशिक्षण शहर के सभी आर्किटेक्ट, इंजीनियर एवं उनके अधिकार क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए आवश्यकता है। जिसे देखते हुए 27 अप्रेल 2023 को ऑटो डीसीआर कम्प्यूटर सिस्टम प्रणाली प्रशिक्षण का वर्कशॉप अंजूर फाटा स्थित श्री हलारी विशा ओसवाल कॉलेज में आयोजित किया गया। इस वर्कशॉप में ज्यादातर आर्किटेक्ट, इंजीनियर और उनके कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप को सफल बनाने के लिए क्रेडाई एमसीएच आई.भिवंडी संस्थान के अध्यक्ष दुराज कामंकर (के.के) भिवंडी प्रैक्टिसॉग आर्किटेक्ट एंड इंजीनियर संघ के अध्यक्ष जलाल अंसारी, सचिव श्री. जावेद आज़मी ने बहुमूल्य योगदान दिया। AutoDCR कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टेक कंपनी के निखिल कापसे, प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित पटानी, मंडल प्रमुख मुंबई के बच्चाराम पाटिल, वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन ने वर्कशॉप में ट्रेनिंग दी। इस प्रशिक्षण में सहायक निदेशक अनिल खेलमामे ने सभी आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियरों से अनुरोध किया कि वे बीपीएमएस और ऑटोडीसीआर कंप्यूटर सिस्टम दोनों का उपयोग करके अधिकतम संख्या में विकास और बिल्डिंग परमिशन प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करें। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में माझी वसुंधरा अभियान के तहत विश्व वसुंधरा दिवस की पृष्ठभूमि में सभी उपस्थित लोगों को निर्माण क्षेत्र में भी पर्यावरण के अधिकतम अनुपालन की शपथ दिलाई गई। ऐसी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की गई। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनिल धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर