ढाबा पर ग्राहकों को परोसा जा रहा था हुक्का पुलिस का छापा, 2050 रूपये का मुद्देमाल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर के ग्रामीण परिसर में संचालित ढाबों पर बड़े पैमाने पर ग्राहकों को हुक्का परोसा जाता है। किन्तु स्थानीय पुलिस प्रशासन से सांठगांठ होने के कारण ढाबों मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होती है। जिसके कारण ऐसे ढाबा मालिकों का मनोबल बढ़ गया है। किन्तु कोनगांव पुलिस द्वारा ऐसे ही एक ढाबा पर कार्रवाई कर 2050 रूपये कीमत के हुक्का पार्ट्स, तंबाकू जब्त कर लिया है। वही ढाबा पर हुक्का चला रहे पदमानगर निवासी गणेश नारायण जेटला के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि ठाकराचा पाडा स्थित जय मल्हार ढाबा पर हुक्का बार चलाया जा रहा है। जिसकी जानकारी इकठ्ठा कर कल शुक्रवार रात्रि 10 बजे के दरमियान जय मल्हार ढाबा पर छापामार 2050 रूपये कीमत के हुक्का पार्ट्स, तंबाकू जब्त कर लिया है। कोन पुलिस ने पुलिस नाईक गणेश नारायण चोरगे की शिकायत पर हुक्का बार चला रहे भरत जेटला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक जीवन शेरखाने कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट