बंद घर से आभूषण चोरी 

भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में आऐ दिन चोरी, लूट, डकैती जैसे आपराधिक घटनाएं घटित होने से नागरिकों में जान व माल की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को पुनः निशाना बनाते हुए 64 हजार रूपये कीमत के सोने व चांदी का आभूषण चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव, शिवाजी चौक के पास स्थित रखुमाई प्लाजा के रूम नंबर 301 में सुबह 8 बजे से दोपहर पौने चार बजे के दरमियान अज्ञात चोर ने दरवाजे की कुंडी तोड़ कर मकान में प्रवेश किया और घर में रखा सोने चांदी का आभूषण सहित कुल 64 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक नवले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट