
अवैध व जर्जर इमारतों पर लगे मोबाइल टाॅवर बने जान के दुश्मन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 30, 2023
- 273 views
भिवंडी।। मकानों व अवैध इमारतों की छतों पर लगे मोबाइल टाॅवर यमदूत से कम नहीं है।शहर भर के रिहायशी इलाकों में करीब पांच सौ से अधिक टाॅवरों को लगाने में खुलेआम मानकों की अनदेखी की गई है। भिवंडी पालिका प्रशासन से इमारत की तकनीकी जांच कराए बगैर ही टाॅवर खड़े कर दिए गये। हर माह हजारों की कमाई के चक्कर में मकान मालिक सेवा प्रदाता कंपनियों से करार कर टाॅवर लगाने की अनुमति दे देते है। हैरानी की बात यह है कि मोबाइल कंपनियां पालिका प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेना भी मुनासिब नहीं समझते। घनी आबादी के बीच अलग-अलग कंपनियों के पांच सौ से ज्यादा मोबाइल टाॅवर है टावरों के रेडिएशन विकरण से जहां रोगों का खतरा रहता है वहीं कभी भी बड़े हादसे को इनकारा नहीं किया जा सकता।दूसंचार कंपनियों ने नियमों को ताक पर रख कर जगह-जगह मोबाइल टाॅवर लगा रखे है। घनी आबादी के बीच बने रिहायशी मकानों को व्यवसायिक उपयोग में लाया जा रहा है। इनमें से कई लोगों ने पालिका प्रशासन से इसकी अनुमति भी नहीं ली है।मोबाइल टाॅवर कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। वजह यह है कि जिन इमारतों की छतों पर यह टाॅवर लगे है उनमें से अधिकांश इनका बोझ सहने के काबिल नहीं है। तेज हवा व आंधी में टाॅवर कभी भी गिर सकते है। जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। जर्जर इमारतों पर लगे मोबाइल टाॅवर किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। मोबाइल टाॅवर घनी आबादी में नहीं होना चाहिए। इसके लिए सरकारी जमीन का उपयोग नहीं होना चाहिए। जिस मकान में टाॅवर लगे उसका नक्शा पास होना चाहिए। मकान को व्यवसायिक उपयोग में लेने की अनुमति हो। टेक्निकल जांच के बाद स्थानीय पालिका से पास होना चाहिए। बिजली लाइनों के नजदीक में टाॅवर न लगा हो। हाईटेंशन लाइन इतनी दूर हो कि टाॅवर गिरने पर भी न छुए। शनिवार दोपहर के दरमियान वलपाडा गांव स्थित वर्धमान बिल्डिंग में ऊपरी मंजिल पर मोबाइल टाॅवर लगा हुआ था। और तल अधिक पहिला मंजिल पर गोदाम परिसर होने के कारण बिल्डिंग मोबाइल टाॅवर व गोदाम में रखे माल का भर सहन नहीं कर सकी। जिसके कारण दोपहर के दरमियान ताश की पत्तों के सामान धराशायी हो गयी। इस हादसे में अभी तक 6 लोगों का मृत शरीर निकाला जा सका है। 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। इसके आलावा अभी भी बचाव कार्य एन डीआर एफ द्वारा जारी है। इस हादसे को देखते हुए शहर के दक्ष नागरिकों ने पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल से रहिवासी इमारतों पर लगे मोबाइल टाॅवर को हटाने और जिन इमारतों में बिना अनुमति के मोबाइल टाॅवर लगाए गये हैं उन्हें नोटिस भेजकर कार्रवाई करने तथा इसके साथ ही इमारत, टाॅवर का भार सहने की स्थिति में है या नहीं इसकी भी जांच करवाने की मांग किया है।
रिपोर्टर