वर्धमान बिल्डिंग हादसा : 24 घंटे से बचाव कार्य निरंतर जारी 06 की मौत, 10 जख्मी कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वलपाडा गांव स्थित वर्धमान बिल्डिंग हादसे के मलबे से अभी तक तीन लोगों का मृत शरीर निकाला जा चुका है। इसके साथ ही 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है, अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है।  गौरतलब हो कि शनिवार को वलपाडा गांव में दोपहर के दरमियान वर्धमान  इमारत जमींदोज हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मलबे से अब तक 10 लोगों को निकाला जा चुका है, जबकि सात लोगों के फंसे होने की आशंका है। पिछले 24 घंटे से राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान इमारत के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है। आज रविवार सुबह से ही एन डीआर एफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया है। लगभग 20 घंटे बाद एक व्यक्ति को जिंदा निकाला है। वही पर तीन लोगों का मृत शरीर बाहर निकाला है। अब मृतकों की संख्या 06 पर पहुंच गई है। अभी तक 10 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। बताया जाता है कि इमारत के गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को फोन कर इसकी सूचना दी थी। जो इमारत जमींदोज हुई है वो ग्राउंड प्लस 2 मंजिला है। घटना के बाद मौके पर एनडीआरफ की टीम भी पहुंच गई है। मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद है। तहसील दार अधीक पाटिल ने बताया कि रविवार देर रात तक बचाव कार्य शुरू रहेगा। अभी भी कुछ लोगों का फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। रविवार को पहले मंजिल के मलबे में फंसे सुनील पीसाल को जिंदा निकाला गया है। दोपहर 2 बजे से 4 बजे के दरमियान सुधाकर गवाई (34), प्रमोद चौधरी (22) और त्रिवेणीप्रसाद यादव (40) का मृत शरीर मलबे से निकाला गया है। 

----------------------------------------------

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इमारत गिरने की घटना पर शोक व्यक्त किया है,उन्होंने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का भी दौरा किया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का भी हाल जाना।

------------------------------------
क्षमता से अधिक रखा गया था माल :
वर्धमान बिल्डिंग के तल मंजिल और पहले मंजिल पर एम.आर.के.फ़ूड कंपनी के गोदाम मालिक ने लगभग 8 कंटेनर माल को गोदाम में भर के रखा हुआ था। इमारत गिरने के पूर्व इस गोदाम में दो कंटेनर खाली किये जा रहे थे। एक बॉक्स का वजन लगभग 15 किलोग्राम था और कंटेनर में लदे कुल 2500 बाॅक्स यानी एक कंटेनर में कुल 37.5 टन माल लोड था। गोदाम के पहले मंजिल पर लगभग कुल 375 टन माल इकठ्ठा कर के गोदाम मालिक ने रखा हुआ था। जिसके भार को वर्धमान बिल्डिंग ने सहन नही कर पाई और तास के पत्ते की भांति भरभराकर धराशायी हो गई। इस प्रकार का अनुमान लोगों द्वारा लगाया जा रहा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट