तृतीयपंथी युवक की नृशंस हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर के लाहोटी कंपाउंड कपड़ा बाजार में आधी रात के करीब तृतीयपंथी युवक के सिर पर लादी मारकर हत्या कर देने की घटना घटित हुई है। इस घटना से जानकारी मिलने के बाद शहर पुलिस ने तृतीयपंथी युवक के साथ में रहने वाले व्यक्ति मोहम्मद कामिल जमील अंसारी को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तृतीयपंथी युवक तौसिफ मनीन बगवान उर्फ ​​बेब्बो निवासी नवीं बस्ती पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त मोहम्मद कामिल जमील अंसारी के साथ लाहोटी कंपाउंड, कपडा बाज़ार में अप्राकृतिक संबंध बनाकर रह रहा था। परन्तु बेब्बो अंसारी के मित्र के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया। जिसके कारण मोहम्मद कामिल जमील अंसारी उससे नाराज़ चल रहा था। रविवार मध्यरात्रि के ढाई बजे के दरमियान रास्ते पर दोनों में झगड़ा शुरू हुआ। इस दरमियान रास्ते पड़ा लादी का टुकड़ा उठाकर अंसारी ने बेब्बो के सिर पर मार दिया। सिर से अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद तृतीयपंथी समाज के लोगों ने शहर पुलिस थाना का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे़ ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। जिसके कारण पुलिस अधिकारियों ने मोहम्मद कलीम जमील अंसारी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट