एटीएम कार्ड की बदली पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 02, 2023
- 289 views
भिवंडी।।एटीएम कार्ड बदली कर और एटीएम से पैसे निकालने के लिए पिन नंबर हासिल कर नागरिकों से ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही पर उसके पास से 70 हजार नकद रूपये बरामद करते हुए पूर्व में तीन घटित अपराधों का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक एटीएम मशीनों से लगातार ग्राहकों से ठगी होने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एटीएम मशीनों के आसपास खड़े संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया था। जिसके उपरांत शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर ने एक विशेष टीम घटित कर संदिग्ध लोगों पर निगाह रखने के लिए निर्देश दिया था। पुलिस ने एटीएम मशीन के बाहर जाल बिछाकर रामनगर निवासी मनीष कुमार रामनिवास सोनी ( 27) को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हिरासत में लिये गये सोनी से गहन पूछताछ करने पर एटीएम कार्ड बदल कर ग्राहकों से ठगी करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने सोनी के पास से 70 हजार रूपये बरामद किया है। इसके साथ ही इसी पुलिस थाना में दर्ज एटीएम कार्ड की बदली कर ठगी करने के तीन मामले को सुलझा लिया है।
रिपोर्टर