मोटरसाइकिल, रिक्शा चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार तीन मोटरसाइकिल एक ऑटो रिक्शा बरामद

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार वाहन चोरी की मामलों में वृद्धि हुई है। जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। इन चोरों पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने सभी पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढाने के लिए निर्देश दिया है। शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र म्हात्रे व उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटर गेट मस्जिद के सामने से शातिर बदमाश अब्दुला मुन्नवर मोमिन को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। इस दरमियान उसने शांतिनगर पुलिस थाना के विभिन्न क्षेत्रों से तीन मोटरसाइकिल एक ऑटो रिक्शा चोरी करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और एक ऑटो रिक्शा कुल 3,95, 000 रूपये का मुद्देमाल बरामद कर लिया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट