बंदूक व चाकू दिखाकर लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार दो देशी बंदूक, 9 छुरा व 15 मोबाइल फ़ोन बरामद

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में पैदल चलने वाले राहगिरों सहित होटल, पान टपरियों, शुलभ शौचालय तथा रात के समय अकेले चलने वाले मजदूरों को बंदूक व छुरा दिखाकर लूट पाट करने की घटनाएं दररोज घटित हो रही थी। भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट के पुलिस सिपाहियों ने इस प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले फातमा नगर, शांतिनगर निवासी नौशाद उर्फ अतीक हलीम अंसारी, इमरान अख्तर सय्यद और रोशन अली बरकत अली सय्यद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा इनके पास से दो देशी बंदूक ( कट्टा), पांच जिंदा कारतूस और 9 धारदार छूरा बरामद किया है। वही पर शांतिनगर पुलिस ने इस गिरोह का सरगना पंडित को एक देशी बंदूक व कारतूस के साथ एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था।

भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर पॉवर लूम कारखाना तथा गोदाम परिसर है। जिनमें दिन व रात दोनों पाली में मजदूर काम करते है। जिसके कारण होटल, पानटपरी खुली रहती है। शहर के कई परिसरों में पैदल जा रहे मजदूरों तथा सुलभ शौचालय जा रहे लोगों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई थी। भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच पुलिस ने शांतिनगर के आशा कंपाउंड से नौशाद उर्फ अतीक हलीम अंसारी, इमरान अख्तर सय्यद और रोशन अली बरकत अली सय्यद को हिरासत में ले लिया। इनकी अंग तलाशी के बाद इनके पास से  देशी बंदूक ( कट्टा), 5 जिंदा कारतूस और 9 धारदार छूरा, 15 मोबाइल फोन, व रोक रकम कुल 1 लाख 70 हजार रूपये का मुद्देमाल बरामद किया है। वही पर शहर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 8 मामले को सुलझा लिया है। वही पर एक आरोपी के विरूद्ध इसके पूर्व तीन लूट व एक हत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट