बंद घर से आभूषण चोरी

भिवंडी।।भिवंडी में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसकों लेकर नागरिकों में भय बना हुआ है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने एक बंद घर का दरवाज़ा कुंडी काटकर आलमारी में रखा 60 हजार रूपये कीमत के आभूषण चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। निजामपुरा पुलिस ने घर मालिक जनक पन्नालाल शहा की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक कासार अली, खडक रोड़, भैरव ट्रांसपोर्ट के सामने स्थित जैन अपार्टमेंट के महिला मंजिल पर रहने वाले जनक पन्नालाल शहा (58) निजी काम के लिए सूरत गये हुए थे। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने उनके घर का दरवाज़े की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया और आलमारी में रखा 60 हजार रूपये के आभूषण चोरी कर लिया। निजामपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जा‌च पुलिस उप निरीक्षक कुंभार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट