अतिधोकादायक व जर्जर इमारतें तत्काल करें मनुष्य विहीन ---- प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल 

भिवंडी।।भिवंडी तालुका के वलपाडा में हुए वर्धमान इमारत हादसे को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी महानगर पालिकाओं, नगर पालिकाओं तथा नगर परिषदों की संयुक्त आॅन लाइन बैठक आयोजित कर ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति ना सकें इसके लिए जर्जर व अति धोकादायक इमारतों को तत्काल मनुष्य विहीन करने के लिए निर्देश दिये है। जिसके उपरान्त पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने प्रभाग समितियों के प्रभाग अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अति धोखादायक व जर्जर इमारतों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया है। इसके साथ साथ पालिका क्षेत्र अंर्तगत धोखादायक / अति धोखादायक इमारतों के संबंध में 2 मई 2023 को आयुक्त के सभागृह हाल में एक विशेष बैठक आयोजित की। इस दरमियान अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,उपायुक्त दीपक झिंजाड, शहर विकास विभाग प्रमुख सार्किब खर्बे, सभी प्रभाग अधिकारी, नगर रचना विभाग के इंजिनियर, विधि विभाग के अधिकारी आदि अधिकारी बड़े पैमाने पर उपस्थित थे। 

इस बैठक में आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग मार्फ़त अति धोखादायक / जर्जर इमारतों को तत्काल मनुष्य विहीन करवाया जाये। वही पर अतिरिक्त ओमप्रकाश दिवटे ने कहा कि शासन द्वारा दिये गये आदेशानुसार सी -1 वर्ग की अति धोखादायक इमारतें युद्ध स्तर पर विशेष मुहिम शुरू करके निष्कासित करने का काम शुरू किया जायें। उपायुक्त दीपक झिंजाड ने अधिकारियों को अति धोखादायक व धोखादायक इमारतें संबंधी उपाय योजना के बारे में मार्गदर्शन किया।
----------------------------------------------
वर्ष 2022 में पांचो प्रभाग समितियों में मिलाकर सी - 01 वर्ग मे 348 इमारतें, सी -2 (अ) में 333 इमारतें, सी -02 (ब) में 190 इमारतें तथा सी -03 में 25 कुल 896 इमारतें धोखादायक घोषित किया गया था। जिसमें से कई इमारतें तोड़ी जा चुकी है।
---------------------------------------------

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट