
भंडारी कंपाउंड से दो नाबालिग बच्चे लापता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 03, 2023
- 312 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर में बच्चा चोरी का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व कामतघर परिसर से एक नाबालिग बच्चा चोरी कर बिक्री करने तथा गत सप्ताह शांतिनगर परिसर से एक 6 माह बच्चे को झारखंड में बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया था। हालांकि भिवंडी पुलिस ने दोनों बच्चों को सही सलामत अपहरण कर्ताओ से मुक्त करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। इसी क्रम में अज्ञात अपहरण कर्ताओ ने भंडारी कंपाउंड ,ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने खेल रहे दो नाबालिग बच्चों को अपहरण कर लिया है। इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। भोईरवाडा पुलिस ने पन्नालाल रामदास चौरसिया की शिकायत पर अज्ञात अपहरण कर्ताओ के खिलाफ भादंवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कल मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब भंडारी कंपाउंड स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने, सिद्दीकी सेठ की गिरी बिल्डिंग के पास सत्यम पन्नालाल चौरसिया उम्र 8 वर्ष 10 महीना और जितेन्द्र मोहन चौरसिया का लड़का शुभम चौरसिया उम्र 14 वर्ष एक महिना दोनो एक साथ खेल रहे थे। जिसे अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने शिकायत के अधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गायकर कर रहे है।
रिपोर्टर