दहेज में नहीं मिली कार तो बहु को पिला दिया जहर ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मामला

भिवंडी।शहर के कल्याण नाका स्थित कृष्णा कंपलेक्स में एक नवविवाहिता द्वारा शादी में कार के लिए 5 लाख रूपये दहेज़ ना लाने के कारण उसे जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित महिला की शिकायत पर शहर पुलिस ने उसके पति,ससुर, सास, देवर व मामी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक कामतघर, चंदनबाग में रहने वाली सोनम शिवम सिंह (24) का विवाह कल्याण नाका स्थित कृष्णा कंपलेक्स में रहने वाले शिवम अनंत बहादुर सिंह (27) के साथ हुआ था।  शादी में कार लेने के लिए 5 लाख रूपये दहेज़ ना लाने पर उसके पति शिवम अनंत बहादुर सिंह, ससुर अनंतबहादुर सिंह (50), सास सुनिता अनंत बहादुर सिंह (49) देवर शुभम अनंत बहादुर सिंह (25) और मामी शबनम रामप्रताप सिंह (38) ने आपसी सांठगांठ कर सोनम सिंह को हाथों से चपटी मारा और मानसिक, आर्थिक व शरीरिक रूप से छल किया। यही नहीं 10 जुलाई 2022 को 6:30 के करीब सोनम सिंह बीमार थी तो उसके पति शिवम, ससुर अनंत बहादुर सिंह और देवर शुभम सिंह ने आपसी सांठगांठ कर दवाई के नाम पर जहर पिलाने की कोशिश की। शहर पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर उसके ससुराल पक्ष के सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 498 अ, 328,323,504,506,34 दहेज़ हत्या अधिनियम 1961 के कलम 4, परिवारिक हिंसा अधिनियम 2005 कलम 3,4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बारेला कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट