
चोरी का सामान जब्त करने गई पुलिस टीम पर हमला गोदाम मालिक ने पुलिस इंस्पेक्टर का हाथ दांत से काटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 03, 2023
- 353 views
भिवंडी। भिवंडी शहर पुलिस थाना ने सहायक पुलिस इंस्पेक्टर व उनकी टीम पर गोदाम मालिक द्वारा हमला करने की घटना प्रकाश में आया है। यही नहीं गोदाम मालिक ने उन्हें अश्लील गालिया देते हुए उनके हाथों को दांत से भी काट कर जख्मी कर दिया है। शहर पुलिस ने सरकारी कामकाज में अड़चन व पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में गोदाम मालिक को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 301/2022 भादंवि की धारा 379,407,411,34 के तहत आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। इस अपराध में लिप्त आरोपी ने माल बिक्री करने की बात कबूल किया था। जिसके उपरांत शहर पुलिस थाना में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पद पर तैनात शरद बबन पवार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी को लेकर माल जब्त करने के उद्देश्य से गायत्रीनगर, कल्पना कंपाउंड में स्थित प्रसाद विष्णु कराडे की गोदाम के पास गये थे। इस दरमियान विष्णु कराडे आकर पुलिस इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों को अश्लील गाली देते हुए धक्का दिया और कहा कि गोदाम से अभी निकलों नहीं सब का हाथ पैर तोड़ दूंगा। इस प्रकार की धमकी देते हुए पुलिस टीम सहित पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। इस दरमियान विष्णु कराड़े ने पुलिस इंस्पेक्टर पवार के हाथ पर दांत से भी काट लिया। मौके पर उपस्थित पुलिस सिपाही भोसले इंस्पेक्टर को बचाने के लिए गये तो उनके छाती पर मुक्के से मारा। शहर पुलिस ने सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पवार की शिकायत पर मानसरोवर परिसर के रहने वाले विष्णु माणिक कराडे के विरूद्ध भादंवि की धारा 353,332,504,506 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.बी.बारेला कर रहे है।
रिपोर्टर