स्टोनेज बिल्डर एंड डेवलपर्स के डायरेक्टर, राज होटल फेमली होटल व बार के मालिक पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा निरंतर करवाई शुरू है। इसी क्रम में कंपनी के सहा. व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले व उनकी टीम ने बेहेले भटाले गांव स्थित बिजली उपभोक्ता स्टोनेज बिल्डर एंड डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर धीरज कुमार व बिजली इस्तेमाल कर रहे राज माली घर नंबर 570, गाला नंबर 01,बिल्डिंग नंबर सी -1, राज होटल व फैमिली रेस्टोरेंट एंड बार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17659 यूनिट बिजली पकड़ी है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 2 फरवरी 2022 से लेकर 01 फरवरी 2023 के दरमियान आरपियों ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर मिनी सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर 17,651 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,63,869.28 रूपये की बिजली चोरी किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट