
शिवसेना ठाकरे गुट के जिला समन्वयक पद पर सुनिल भगत की नियुक्ति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 08, 2023
- 395 views
भिवंडी।। उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के भिवंडी लोकसभा जिला संपर्क प्रमुख व पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे ने हाल ही में पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इस दरमियान सुनील भगत की नियुक्ति शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के जिला समन्वयक पद पर की है। उन्हें नियुक्ति पद पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे ने अपने जनसंपर्क कार्यालय में दिया है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक जयनाथ भगत, अरूण पाटिल उपस्थित थे। बतादें कि सुनिल भगत वंचित बहुजन आघाडी के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत होते हुए उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शुभ हस्ते मातोश्री में शिवबंधन हाथ में बांधकर प्रवेश किया था। उस समय इन्हें वाडा व शाहपुर तालुका की जबाबदारी सौंपी गई थी।
रिपोर्टर