
अराजक तत्वों ने उखाड़ा सरकारी खड़ंजा प्रशासन मौन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 12, 2023
- 198 views
दबंगों ने खड़ंजा उखाड़ कर प्रशासन को दी चुनौती
शाहगंज- तहसील क्षेत्र अंतर्गत खुटहन विकासखंड क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव के लक्ष्मी शंकर पुत्र राजदेव व रूद्र प्रताप पुत्र चंद्रेज आदि मनबढ़ और दबंग किस्म के लोगों ने खड़ंजा की ईट को उखाड़ दिया. खड़ंजा उखाड़ने के पश्चात उस पर अवैध अतिक्रमण कर लिया. इसे सरकारी संपत्ति का क्षति बताते हुए ग्राम प्रधान फुलझारी देवी ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवैध अतिक्रमण को हटाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि उपरोक्त खड़ंजा नायब तहसीलदार अमित सिंह, खुटहन थाने की पुलिस फोर्स, राजस्व विभाग तथा चकबंदी विभाग की टीम की मौजूदगी में बिछवाया गया था.
रिपोर्टर