
विद्यार्थीआत्मनिर्भर बनने का करें प्रयासः प्रो. राजेश
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 12, 2023
- 171 views
जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया हाल में बी.एस-सी.अंतिम वर्ष के फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संकायाअध्यक्ष प्रो.राजेश शर्मा ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षक एवं विद्यार्थियोंका उत्तरदायित्व बढ़ गया है हम अपने उत्तरदायित्व एवं संसाधन के सुविधाओं द्वाराइन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता के साथ, अच्छे भविष्य के लिएशुभकामनाएं दी। पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. रामनारायण ने कहा कि विद्यार्थी की उपलब्धियांउनके शिक्षक की पहचान को परिभाषित करता है। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने रंगारंगसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंशिका सोनी, सत्यमसोनकर और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवधेश मौर्य ने किया। इस अवसर पर डा. मनीष गुप्ता, डॉ.एसपी तिवारी, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, डॉ. विजय शंकरपांडेय, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ मारुती प्रसाद सिंह, डॉ. राजेश कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर