
सदर अस्पताल में कार्यरत आदेशपाल की छत से गिरने से हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 13, 2023
- 193 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। सदर अस्पताल भभुआं में कार्यरत आदेशपाल की छत से गिरने से हुई मौत।आपको बताते चलें कि रोहतास जिला के कुछिला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछिला ग्रामवासी भरत सिंह पिता लुटावन सिंह जो की सदर अस्पताल भभुआं में आदेशपाल के रूप में कार्यरत थे, जोकि वर्तमान में भभुआं जिला के बेलांव में रह रहे थे। शुक्रवार की रात में अपने छत पर सोए हुए थे, नींद की स्थिति में जगने के बाद छत से नीचे गिर पड़े। जिसके उपरांत परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआं लाया गया।जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए स्थानांतरित किया गया। पर सदर अस्पताल से बाहर ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई।शव को पंचनामा के उपरांत अंत परीक्षण कर परिजनों को सौंपा गया। तो सदर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा मर्चरी भान को फूलमालाओं से सजाया गया। मृतक के दो बच्चे हैं वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अंतिम विदाई के समय भरत सिंह अमर रहे अमर रहे अमर रहे के जय घोष के साथ गहरी संवेदना प्रकट की।।
रिपोर्टर