शराब उत्पाद के जुर्म में उत्पाद यंत्र जप्त उत्पादक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के माथा चक गांव से शराब उत्पाद के जुर्म में शराब उत्पादक यंत्र जप्त कर उत्पादक के विरुद्ध मामला किया गया दर्ज अग्रिम कार्यवाही जारी।जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि, बिहार सरकार के मध्य निषेध कानूनों को संकल्पित भाव से पालन करते हुए, नशे व नशेड़ीयों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में शनिवार देर रात्रि थाना क्षेत्र के माथाचक गांव से गुप्त सूचना मिला की शराब उत्पादकों द्वारा शराब उत्पाद किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी किया गया।जिस क्रम में शराब उत्पाद कर रहे उत्पादक प्रशासन को देखते ही, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्रशासन द्वारा शराब उत्पादक यंत्र जप्त करते हुए, उत्पादक ग्रामवासी दिलीप कुमार बिंद पिता गोरख बिंद व संदीप बिंद पिता राम विनय बिंद के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट