चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ चार चोर गिरफ्तार

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के भभुआं थाना प्रशासन द्वारा चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ चार चोरों को किया गया गिरफ्तार। जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा के द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि, पूर्व में भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल बिहारी बाजपेई उच्च विद्यालय में परीक्षा देने आए छात्र की मोटरसाइकिल स्कूल के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिस संदर्भ में मामला दर्ज कर थाना प्रशासन द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था। जिस क्रम में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर की शिनाख्त पर चोरी की गई दो अन्य मोटरसाइकिलों को जप्त करते हुए तीन अन्य चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विवेक कुमार पिता भीम पासवान, आकाश कुमार पिता शिवजी सिंह दोनों ग्राम- नावागांव,थाना-सोनहन भानु प्रताप सिंह पिता कामेश्वर सिंह ग्राम-सर्की, थाना-अधौरा के साथ ही एक नाबालिक को गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट