
जाम की समस्या से लोग परेशान मामले का नहीं हो पा रहा निदान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 15, 2023
- 168 views
संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। रविवार को बक्सर-मोहनियां पथ नुआंव मेन रोड़ पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जहां राहगीर तथा आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां प्रखंड वासियों के लिए जाम की समस्या अब नासूर बन गई है। जहां मुख्य सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग बाजार करने आते हैं, लेकिन समस्या एक तरफ देखा जाएं तो मुनासिब समझा जा रहा है। प्रखंड का कोई भी सड़क ऐसा नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं है। जहां एक तरफ सड़क के किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों, एवं खाद्य पदार्थों की ठेला को खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण है। इस समस्या पर प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उसी दरमियान रविवार को नुआंव स्थित जगदेव मूर्ति के समीप लगी भीसड़ जाम में फंसे लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर है। जबकि जाम में थाना पुलिस की गाड़ी एक तरफ नहीं दिखाई देना चिंताजनक का विषय बना हुआ है। हालांकि यह जाम की समस्या पहली बार नहीं हुई है। थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हमेशा स्थानीय मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है। लेकिन पुलिस प्रशासन मौन धारण कर सब तमाशा देखते रहते हैं। एक तरफ जहां नुआंव प्रखंड से प्रत्येक गांव में जाने वाले राहगीरों को मिनटों का सफर घंटो लग जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर रुक-रुक कर जाम से लोग पूरे दिन जूझते रहें। मिनटों का सफर घंटो में तय करने को मजबूर हो रहे है। प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं होने से सड़क पर जबरदस्ती नाश्ता, सब्जी आदि की दुकान सज रही है। जहां दुकान के निकट लोग अपना दो पहिया वाहनों को खड़ा कर घंटो तक फरार हो जाते है। नतीजा सड़क पर आए दिन भीसड़ जाम की समस्या बन जाती है।
रिपोर्टर