हजरत अंजान शाह रहमतुल्लाह अलैह का 25 वां सलाना उर्स बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। रविवार रात्री नुआंव मुख्य मार्ग से सटे हजरत अंजान शाह रहमतुल्लाह अलैह की 25 वां सलाना उर्स बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सूबे सहित दूसरे प्रातः के लोग भक्ति और आस्था से चादर पोशी करते हुए अपनी मन्नते मांगे। जानकारी के अनुसार हजरत अंजान शाह रहमतुल्लाह बाबा के मजार में रहमत पाने के लिए अपनी दुआएं मांगते हुए नजर आए। बताया गया कि अंजान शाह रहमतुल्लाह बाबा का मजार नुआंव प्रखंड मुख्य मार्ग से सटे होने के कारण श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है। इस मजार पर सभी धर्मों के लोग अपनी मनोकामना पूरी होने के के लिए बाबा से मन्नते मांगते है। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य मार्ग से सटे स्थित बाबा का यह मजार सांप्रदायिक सदभाव से लोग मनाते हैं। हजरत अंजान शाह रहमतुल्लाह बाबा का 25 वां सलाना उर्स बड़े ही धूम धाम से कमेटी के जानिब मुस्ताक इद्रीसी ने दरगाह पर लंगर खाने का इंतजाम हमेशा की तरह इस बार भी किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने खाना खाया। मुस्लिम अकीदत मंदों ने बाबा की दरगाह पर माथा टेका और चादर पोसी कर अपनी अपनी मन्नते मांगी। वहीं कमिटी के जानिब मुस्ताक इद्रीसी, हसनैन इद्रीशी, मैनुद्दीन इद्रीसी, रहमत अली, शाहरुख अंसारी, हारून अंसारी, शाजिद इद्रीसी, वसीम अकरम, मेराज इद्रीसी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट