कर्नाटक के प्रचंड जीत पर कांग्रेस कमेटी ने चैनपुर प्रखंड में विजय जुलूस निकालकर मनाया जीत का जश्न

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर, कैमूर ।। कर्नाटक के प्रचंड जीत पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह यादव की अध्यक्षता में आज चैनपुर में विजय जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया गया जहा चैनपुर में कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह यादव एवं संचालन घूरा प्रसाद बिंद  संगठन मंत्री राज केशवर त्रिपाठी और आरजेडी के नेता आसिफ मुन्ना जमा खान भी इस जुलूस में शामिल रहे जहां कांग्रेश ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को हराकर पूर्ण बहुमत सत्ता में काबिज हुई है इस जीत पर कांग्रेश के कार्यकर्ताओं में बहुत ही खुशी देखने को मिली जहां एक दूसरे को गले में अबीर गुलाल लगाया और साथ ही एक दुशरे को मिठाई खिलाया इस जीत के जसन में बबलू सिंह चंद्रदेव यादव महेंद्र यादव कुंवर सिंह बिजेंदर पासवान जहा कार्यकर्ताओं ने  शांति पूर्वक इस जुलूस का समापन किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट