
न्यायालय के स्थगन का आदेश पालन कराने में पुलिस नाकाम
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 22, 2023
- 303 views
शाहगंज ।। तहसील क्षेत्र के सरपतहां थाना अंतर्गत सुईथाकला गांव के रामदास प्रजापति ने उप जिलाधिकारी शाहगंज को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि उनकी चकपरे की भूमि पर सिविल जज ( जू.डि.)के न्यायालय से वाद के अंतिम निस्तारण तक स्थगन आदेश प्राप्त है.प्रार्थना पत्र में बताया है कि स्थगन आदेश के बावजूद गांव के ही पारस बिंद पुत्र मंगल, दयाराम बिंद पुत्र सुक्खू व गुलाब पुत्र राजाराम जबरदस्ती भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं . मना करने पर मारने के लिए दौड़ाए तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और पूरा परिवार पुरुष महिला मिलकर मारपीट पर आमादा हैं.विपक्षियों के आतंक से अपनी जान बचा रहा है.शिकायतकर्ता ने एसडीएम से मांग की है कि न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए अवैध कब्जा करने से विपक्षी को रोका जाए. थाने पर प्रार्थना पत्र देने के बावजूद पुलिस हीला हवाली कर रही है.
रिपोर्टर