मोबाइल चोर गिरफ्तार, आठ मोबाइल फोन बरामद

भिवंडी ।। शहर में वाहन व मोबाइल चोरी की घटना दिनोंदिन बढ़ रही है। जिसे देखते हुए शांतिनगर पुलिस ने ऐसे बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए एक अलग से पुलिस का सतर्कता विभाग गठन किया है। इस विभाग ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ महंगे मोबाइल फ़ोन बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। जिसकी बाज़ार कीमत लगभग एक लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है। 

शहर में अपराध के बढते ग्राफ को देखते हुए पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने अपने सीमा क्षेत्र में सतर्कता हेतु पेट्रोलिंग करने के लिए आदेश दिया है। जिसके फलस्वरूप सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार, शांति पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदरकर, पुलिस निरीक्षक ( प्रशासन) निलेश बडाख, पुलिस निरीक्षक ( अपराध) विक्रम मोहिते के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र म्हात्रे,संतोष तापसे,पुलिस कांस्टेबल रवींद्र चौधरी, महेश चौधरी, रिजवान सैयद, पुलिस नायक किरण जाधव,श्रीकांत पाटिल, किरण मोहिते, पुलिस कांस्टेबल रवींद्र पाटिल, नरसिंह क्षीरसागर, दीपक सानप,मनोज मुके, तौफीक शिकलगार और विजय ताटे की टीम ने गुप्त सूचना व तांत्रिक पद्धति से जांच कर 35 वर्षीय योगेश चंद्रलाल मखीजा निवासी उल्हासनगर और 21 वर्षीय करण रशमीन गडा निवासी डोंबिवली को गिरफ्तार कर आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल एफ.जेड. मोटरसाइकिल और विभिन्न कंपनियों के 8 महंगे मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके साथ ही शांतिनगर और मानपाडा पुलिस थाना में दर्ज दो घटनाओं का खुलासा भी हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट