वाहन चोरी के मामले में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 22, 2023
- 331 views
14 मोटरसाइकिल व 4 ऑटो रिक्शा कुल 18 वाहन बरामद
भिवंडी।। शहर व ग्रामीण परिसर से वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्कता हेतु पेट्रोलिंग करने का आदेश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप शांतिनगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 14 मोटरसाइकिल, 04 ऑटो रिक्शा कुल 18 वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार, शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर, पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) निलेश बडाख, पुलिस निरीक्षक (अपराध) विक्रम मोहिते, सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र म्हात्रे, संतोष तापसे,पुलिस कांस्टेबल रवींद्र चौधरी, महेश चौधरी, रिजवान सैयद, पुलिस नायक किरण जाधव,श्रीकांत पाटिल, किरण मोहिते, पुलिस कांस्टेबल रवींद्र पाटिल, नरसिंह क्षीरसागर, दीपक सानप, मनोज मुके, तौफिक शिकलगार, विजय ताटे आदि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना व तांत्रिक पद्धति से जांच कर बिलाल रिजवान अंसारी (27) निवासी गैबीनगर को उसके मूलगांव मालदा, मालेगांव जिला - नासिक से गिरफ्तार कर गहन पूछताछ किया गया। इस दरमियान पता चला कि भिवंडी के मोहम्मद सैफ शफीक खान (24) निवासी शांतिनगर और राहिल फकीरुल्ला अंसारी (26) निवासी सांई नगर, गैबीनगर भी इस चोरी के धंधे में शामिल हैं। शांतिनगर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन चोरी करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने अभी तक इनके पास से 14 मोटरसाइकिलें और 04 ऑटो रिक्शा कुल 18 वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज 11 मामले, निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज तीन मामले,भिवंडी शहर पुलिस थाना, नारपोली पुलिस थाना और भिवंडी तालुका पुलिस थाना में दर्ज एक -एक मामले कुल 17 मामले का खुलासा हुआ है। अभी तक इनके पास से 7 लाख 90 हजार रूपये का मुद्देमाल बरामद किया जा चुका है।
रिपोर्टर