तीन दिन के भीतर तीन नाबालिग बच्चे लापता, पुलिस ने किया अपहरण का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अलग-अलग हिस्सों से तीन नाबालिग बच्चे लापता होने से पूरे शहर में खलबली मची हुई है।अभिभावकों की शिकायतों पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शांतिनगर पुलिस थाना के गैबीनगर, सांईनगर निवासी रेहाना खातुन जावेद अहमद अंसारी का लड़का नोमान जावेद अहमद अंसारी (14) पिछले 20 मई 2023, रात्रि 11:30 के दरमियान दुकान पर समान खरीदने के लिए गया था। जो वापस नहीं आया। उसके परिजनों ने रिश्तेदारों तथा परिचितों के तलाश किया किन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत उसकी माॅ ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। एक दूसरी घटना में चव्हाण कालोनी में रहने वाले इमरान माजिद कुरेशी (13) इसी परिसर में दोपहर साढ़े चार बजे के दरमियान खेलने गया था। जो वापस नहीं आया। उसके भाई अतिक मजीद कुरेशी ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है और शंका व्यक्त किया है कि अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात कारण से उसके भाई का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है। तीसरी घटना भोईवाड़ा थाना क्षेत्र की है जहां दीवानशाह दरगाह के पास रहने वाला 15 साल 5 माह का जुमन उर्फ ​​शाबान रुस्तम खान 19 मई की शाम क्रिकेट खेलने के लिए बिल्डिंग के नीचे गया था।वह घर नहीं लौटा। लड़के के माता-पिता ने भोईरवाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान मागडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट