तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर बिजली चोरों के खिलाफ मामले दर्ज करवाऐ जा रहे है। इसी क्रम में कंपनी के सहा. व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने तांडेल मोहल्ला स्थित घर नंबर 50 पर छापामार कर बिजली चोरी पकड़ी है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक वालिद मोहम्मद जाफर टोनसे ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 11 मार्च 2022 से 10 मार्च 2023 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 11449 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,83,406.84 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी तरह कोटर गेट खडक रोड़ स्थित घर क्रमांक 60/310/7, फ्लैट क्रमांक 406,4 था मंजिला के बिजली उपभोक्ता ऐजाज अलताफ शेख व इकबाल शेख आपसी सांठगांठ कर 17 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली पोल से अवैध कनेक्शन कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस दरमियान उन्होंने 5660 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 92,069.20 रूपये की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट