
दहेज़ मांगने के दो प्रकरण में ससुराल पक्ष के 13 लोगों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 24, 2023
- 294 views
भिवंडी।। भिवंडी के दो पुलिस थानों में विवाहिता महिलाओं की शिकायत पर उसके ससुराल पक्ष के कुल 13 लोगों पर महिला के ऊपर क्रूरता करने, उत्पीड़न तथा मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। किन्तु दोनों मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पहली घटना शांतिनगर के सुभाष नगर में रहने वाली आमिना खातुन जाहिद हुसैन मंसूरी (41) ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पति जाहिद हुसैन मंसूरी, पति की पहली पत्नी सलमा जाहिद हुसैन अंसारी, जेठ जाकीर हुसैन मंसूरी, देवरानी परवीन कुर्बान हुसैन मंसूरी और देवर कुर्बान हुसैन मंसूरी ने 2 अगस्त 2020 से 17 जुलाई 2022 तक के दरमियान मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले, कामदारपुरा,चंदका कुंआ के रहते घर में उसके पति की पहली पत्नी होने की बात छिपा कर पहले शादी किया। यही नहीं ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों द्वारा मायके से 5 लाख रूपये दहेज़ लाने के लिए बारंबार मांग किया जा रहा था। दहेज़ ना लाने के कारण उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराई है।। पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी लोगों पर भादंवि की धारा 498(अ), 494,323,504, 506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह एक दूसरी घटना में कल्याण पश्चिम परिसर के शामियाना काॅ.आॅप हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली विवाहिता महिला समरीन तौसिफ शेख (26) ने कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि मार्च 2016 से 28 मार्च 2023 के दरमियान कोनगांव परिसर स्थित उसके ससुराल पक्ष के पति तौसिफ अब्दुल रहीम शेख, ससुर अब्दुल रहीम अब्दुल रहमान शेख,सासु कुलसुमबी अब्दुल रहीम शेख, देवर मुज्जमील अब्दुल रहीम शेख, मुद्दसिर अब्दुल रहीम शेख, ननद तस्लीम अब्दुल रहीम शेख,आसमा युनूस पठान और उसके पति युसुफ पठान ने आपसी सांठगांठ कर शादी में दहेज़ नही लाने के कारण बारंबार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया यही नहीं ऑटो रिक्शा व मकान खरीदने के लिए मायके से रूपये लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। कोनगांव पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ भादंवि की धारा 498(अ), 324,327, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वाघ कर रहे है
रिपोर्टर