स्कूल जाने के लिया निकला वापस नहीं लौटा बालक

भिवंडी।। भिवंडी शहर के गायत्रीनगर परिसर से एक बार फिर नाबालिग बच्चें की लापता होने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने उसके परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्रीनगर स्थित अहमद बेकरी के पीछे किराये की खोली में रहने वाले जिशान मुमताज अहमद शेख ( 14) कल सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। किन्तु देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। उसके परिजनों ने अपने परिचित और रिश्तेदारों के पास तलाश की किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला सका। जिशान शेख की माॅ कुतुबुनिशा मुमताज़ अहमद शेख ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक निलेश जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट