मुख्यमंत्री चौहान 12 जून को राजगढ़ जिले को करोड़ो की देंगे सौगात
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 03, 2023
- 820 views
राजगढ़ ।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 12 जून को प्रस्तावित राजगढ़ दौरे के मद्देनजर भोपाल संभाग आयुक्त श्री मालसिंह और आईजी श्री अभय सिंह ने शनिवार को मोहनपुरा डैम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले में मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण,महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण सहित करोड़ों की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।
संभाग आयुक्त माल सिंह ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाने और गर्मी के मौसम के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।उन्होंने हेलीपैड,सभा स्थल तथा पार्किंग आदि व्यवस्था का भी जायजा लिया।उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी एवं जल निगम के अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार करने की नसीहत दी। साथ ही जल निगम की ग्राउंड रिपोर्ट पीएस जल संसाधन भोपाल को भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
रिपोर्टर