बरसात में जल जमाव हुआ तो ठेकेदार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी ---प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल

भिवंडी।। बरसात के समय शहर के अधिकांश निचले हिस्से जलमग्न हो जाते रहे है। जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। इस जल जमाव के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई लोगों को बिना कारण आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस बार प्रशासन का कार्यभार प्रशासक के हाथों में होने के कारण नालों की समुचित सफाई का कायस लगाऐ जा रहे है। इसके लिए पालिका ने बकायदे दो ठेकेदार को दो करोड़ रूपये से ज्यादा रकम में नाला सफाई का ठेका दिया है। ठेकेदार के कार्यों की जांच करने के लिए प्रभाग स्तर से लेकर पालिका मुख्यालय के अधिकारियों की भारी भरकम फौज सुबह से शाम तक नालो की निरीक्षण करती रही है। पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, मुख्य अभियंता सुनिल घुगे और उपायुक्त (आरोग्य) दीपक झिंजाड तथा स्वच्छता टीम के साथ प्रभाग समिति क्रमांक तीन व चार के नाले व नालियों की सफाई का निरीक्षण किया। इस दरमियान प्रशासक एवं आयुक्त ने ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर इस बार बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होती है तो संबंधित ठेकेदार को बिल का बिना भुगतान किये ही दैनिक दंड के साथ काली सूची में डाल दिया जायेगा। यही नहीं ठेकेदार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कड़ी चेतावनी के बाद ठेकेदार व पालिका के संबधित विभाग अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब हो पालिका प्रशासक एवं आयुक्त प्रभाग समिति क्रमांक तीन व चार के  गणेश टॉकीज, आरती होटल, समाज मंदिर, धामणकर नाका रोड स्थित टोरेंट पावर कार्यालय के पास जल जमाव क्षेत्र, कमला होटल, एवरग्रीन टॉवर स्थित नाला सफाई का निरीक्षण किया। इस दरमियान मुख्य सड़क के नालों तथा इससे जोड़ने वाली नालियां ( 100 मीटर) तक संपूर्ण सफाई करने के लिए निर्देश दिये है। जिससे पानी का प्रवाह हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के हर नाले-सीवर से पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए और नालों से निकला कचरा, मिट्टी आदि को तत्काल हटाने की व्यवस्था की जाये। यह कचरा वापस नालियों में जाने से नाला जाम हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में यदि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। समय पर तथा नाला सफाई का कार्य सही तरीके से पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के बिलों में कटौती करने के तत्काल नोटिस जारी करने के लिये आदेश दिये थे। इसके साथ उन्होंने बांधकाम विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि नाला सफाई के अगर चेंबर टूटता हैं तो उसे तत्काल बदली करने के लिए आदेश जारी किया है। इस दौरान आयुक्त ने शहर के नालो में साइजिंग और डांइग कंपनियों के लिए चोरी से ले गये पाइप लाइनों को तुरंत काटने और संबंधित के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए आदेश दिया है। इस अवसर पर संबंधित प्रभाग के प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख जे.एम.सोनवणे, वार्ड स्वास्थ्य निरीक्षक मुकादम व ठेकेदार उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट