कीर्तन मंडलियों ने दी मनमोहक भजनों की प्रस्तुति
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 07, 2023
- 284 views
तलेन ।। नगर तलेन के यादव मोहल्ले की श्री बंजरग कीर्तन मंडली मंडलोई के तत्वावधान में मंगलवार रात्रि को झंडा कीर्तन मंडली बुलाने का कार्यक्रम यादव धर्मशाला प्रांगण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर के आसपास सहित दूरदराज के गांवों, पुनर खेड़ी, धनोरा, लाहरखेडा , अमलावती, टिकरिया लोधी पुरा, नारायणगढ़ खेड़ा, मगरोला , रेठानी ,जबरदी ,चीतौनी, बरूखेड़ी, धुआँखेड़ी, सहवाजपुरा ,पचोर, ओढ़पुर, भील खेड़ा सहित 42 गांवों की कीर्तन मंडलियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई तथा कार्यक्रम में मनमोहक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आने वाली सभी कीर्तन मंडलियों को श्रीफल व भेंट देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोहन शर्मा ने भी शिरक़त की । भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाओं पुरुषों , बच्चों ने सुमधुर भजनों का आनंद लिया।
रिपोर्टर