लोकधारा फाउंडेशन ने दिया पर्यावरण जागरूकता संदेश

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाली लोकधारा प्रतिष्ठान ट्रस्ट ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया और नागरिकों को पर्यावरण को बचाने के लिए एक सामाजिक संदेश दिया। इस अवसर पर लोकधारा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मिलिंद जाधव ने समतानगर, बोरिवली गांव के जिला परिषद स्कूल मैदान में विद्यार्थियों को पोस्टर दिखाकर नागरिकों को पर्यावरण बचाने के लिए संदेश दिया। इस दरमियान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विद्या जाधव, आंगनबाड़ी सहायिका सीमा जाधव, सूरज गयासमुद्रे व हर्ष जाधव मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट