
सोने की चैन, मोटरसाइकिल व पॉवर लूम कारखाने से कपड़ा व धागा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 07, 2023
- 352 views
भिवंडी।। पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 भिवंडी के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की तीन घटनाएं घटित हुई है। तीनों मामले में स्थानीय पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज कर लिये है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामपुरा पुलिस थाना में जुनादुर्खी की रहने वाली ग्रामीण महिला सुनंदा परशुराम शिकारी ( 55) ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कल शाम 6 बजे के दरमियान शिवाजी चौक के पास आम बिक्री करने के लिए आयी हुई थी और घर से टूटे हुए सोने की चैन जोड़ने के लायी थी। जिसे पैसे के साथ थैली में रखा हुआ था। अज्ञात चोर ने पैसे की थैली के साथ चैन भी चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह कल्याण रोड़ पर रहने वाले अंकुश नरेश सरवैया की 60 हजार रूपये कीमत के सुजुकी कंपनी की एक्ट्रिवा को उसके रहते घर के नीचे से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चोरी के एक अन्य घटना में बाबला कंपाउंड स्थित झिनल टेक्सटाइल कारखाना व एम.डी.इंटरप्राइजेस कंपनी के खिड़की की दीवार के पास होलकर अज्ञात चोर ने कारखाने में प्रवेश किया और कारखाने में रखा 74 हजार रूपये कीमत के 20 ताखे, 01 बैग धागा चोरी कर लिया है। पॉवर व्यवसायी मुकेश अमृत लाल मालदे की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर