भारी मात्रा में रासायनिक केमिकल्स पदार्थों का जखीरा बरामद

भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के कई क्षेत्र बारूद के मुहाने पर बसे हुए है। यहां के गोदामों में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थों से केमिकल्स से भरा पड़ा हुआ है। जिसमें आऐ दिन आग लगने के कारण केमिकल्स से भरे प्लास्टिक व लोहे के ड्रमों में ब्लास्ट होने से आग विकराल रूप धारण करती रही है।हालाकि स्थानीय पुलिस ऐसे गोदामों पर छापेमारी कर केमिकल मालिकों के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाती रही है। इसके बावजूद अनेक गोदामों में आज भी भारी मात्रा में रसायन युक्त केमिकल्स से भरे पड़े हुए है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णा गांव स्थित जे.के.पेट्रोल पंप के सामने स्थित रौनक वेयर हाउस के 5 गोदामों पर गुरूवार सुबह 11 बजे के दरमियान ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापामार कर 12 करोड़ 06 लाख 73 हजार 118 रूपये कीमत के लोहे व प्लास्टिक ड्रमों में रखा अति ज्वलनशील व खतरनाक रासायनिक पदार्थ, काबोॅ बेग जब्त कर लिया है।  वही पर पुलिस हवलदार जगदीश रघुनाथ न्हावलदे की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने गोदाम मालिक व केमिकल व्यवसायी रोनक जयंत छेड़ा के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने निजी आर्थिक लाभ के लिए केमिकल व्यवसायी रोनक जयंवत छेड़ा ने बिना किसी सुरक्षात्मक उपाय योजना किये ही, किसी प्रकार के लाइसेंस अथवा परमिशन ना होने के बाद भी अवैध रूप से 12 करोड़ 6 लाख 73 हजार 118 रूपये कीमत के रासायनिक पदार्थों का भंडारण किया था। जिसके कारण आसपास के नागरिकों को जान का खतरा बना हुआ था। जिसकी सूचना मिलने के बाद ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापामार रासायनिक पदार्थों का भारी जखीरा जब्त कर लिया है। पिछले सप्ताह भी इसी परिसर के अरिहंत कंपलेक्स स्थित बिल्डिंग नंबर 43 के चार गोदामों में छापामार कर एक करोड़ 27 लाख 55 हजार 250 रूपये मूल्य के केमिकल जब्त किया गया था। जिसमें दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।भिवंडी के ग्रामीण परिसर के पूर्णा, काल्हेर, दापोड़ा, कशेली, रहनाल, काल्हेर, अंजूरा फाटा, मानकोली, वलगांव, गुंदवली आदि गांवों के गोदामों में भारी मात्रा में ज्वलनशील,केमिकल पदार्थों का भंडारण किया जाता है। इन्हीं गोदामों से राज्य के विभिन्न शहरों सहित आसपास राज्यों के दूसरे शहरों में सप्लाई की जाती है। गोदाम मालिकों द्वारा ऐसे गोदामों की सुरक्षा राम भरोसे छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण गोदामों में आग लगने की अनेक घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसकी कई शिकायतों के बाद भी ऐसे गोदामों को स्थानांतरित नहीं किया गया। जिससे हजारों लोगों की जान पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट