
सावधान ! शहर में फर्जी पत्रकारों की टोली सक्रिय यूट्यूब पर खोल रखे है फर्जी न्युज चैनल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2023
- 451 views
कभी नाले, तो कभी सड़कों पर बनाते हैं मोबाइल से विडियो।
भिवंडी।। भिवंडी शहर में शासन व प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यूट्यूबर तथा उनके प्रतिनिधियों की हजारों के संख्या में प्रेस लिखी गाडियां शहर के सड़कों पर फर्राटे मारती हुई बिना रोक टोक के चल रही है। यही नहीं शहर में लगभग तीन दर्जन से अधिक फेक न्युज चैनल सक्रिय होने के कारण ऐसे चैनलों के प्रेस कार्ड धारकों की संख्या हजारों में है। राशन माफिया से लेकर मटका जुआर, शराब की बिक्री, होटल -ढाबा व्यवसायी, बार मालिक, छुटभैय्या नेता यानी अवैध धंधा करने वाले भी किसी ना किसी फेक यूट्यूब न्यु,zज चैनल के प्रेस आई कार्ड धारक है। ऐसे फेक न्युज चलाने वाले शहर के शासनिक एवं प्रशासनिक तथा राजनीतिक कार्यक्रमों में सबसे आगे की पंक्ति में बैठ कर पत्रकार होने का दावा ठोकते रहे है। हालांकि ऐसे अधिकांश लोग अशिक्षित होने के कारण इनका पत्रकारिता पेशे से दूर तक नाता नही है। कुछ को अपने शहर अथवा अपने पेशे का नाम तक लिखने का ज्ञान नहीं है।
रिपोर्टर